Madhya Pradesh: नगरपालिका की बैठक में भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हुई हाथापाई, अन्य पार्षदों ने कराया मामला शांत

हालांकि मौके पर मौजूद अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। बता दे कि इनके बीच जलकार्य के मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था।

0
204

न्यूज़लिंक हिंदी, मध्य प्रदेश। बीते कल यानी मंगलवार को लंबे समय बाद नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक हुई। वहीं इस बैठक के बीच भाजपा के दो पार्षदों के बीच वाद -विवाद के बाद हाथापाई की हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। बता दे कि इनके बीच जलकार्य के मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था।

दोनों भाजपा पार्षदों ने आपस में भिड़त कर ली
जानकारी के कि परिषद की बैठक के बाद वार्ड-11 के पार्षद बृजेश राठौर द्वारा सीवर लाइन के लिए खुदी सड़कों के का मुद्दा उठाते हुए जल प्रकोष्ठ प्रभारी संचित ढिमरी से सवाल-जवाब किए जा रहे थे। इसमें कहा कि डेढ़ साल से उक्त सड़क खुदी पड़ी है।

मरम्मत के सवाल पर प्रभारी ठेकेदार से बात करने का बोल रहे हैं। तब पार्षद बृजेश राठौर ने कहा कि मुझे उससे क्या मतलब, मैं तो प्रभारी से बात करूंगा। इसी बीच जलकार्य समिति प्रभारी व वार्ड-22 के पार्षद राजू ओझा बीच में जवाब देने लगे। इस पर दोनों भाजपा पार्षदों ने आपस में भिड़त कर ली ।

बता दे कि ये दोनों पार्षदों ने अपनी कुर्सियों से उठकर हाथापाई करने लगे। वहीं अन्य पार्षदों ने इनका बीच-बचाव कराया और दोनों को अलग किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं, मामला शांत होने के बाद परिषद सभाकक्ष के बाहर भी दोनों के बीच विवाद हुआ।

ये भी पढ़ें : Shimla: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, विक्रमादित्य सिंह ने रोते हुए मंत्री पद से दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here