न्यूज़लिंक हिंदी, उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में जनवरी से मार्च तक होने वाले माघ मेले के लिए शहर में स्थित टेनरियों की बंदी के आदेश जारी हो गये हैं। शहर में 12 जनवरी से आठ मार्च के बीच में छह स्नान के लिये कुल 24 दिन टेनरियां बंद होंगी।
सिंचाई विभाग के अनुसार, सामान्य प्रवाह की स्थिति में कानपुर का पानी तीन दिन में प्रयागराज पहुंचता है। ऐसे में प्रयागराज में जिस दिन स्नान होगा, उससे तीन दिन पहले से टेनरियां और रंगीन उत्प्रवाह करने वाले सभी तरह के उद्योग बंद किए जाएंगे। इसके साथ ही नालों के जहरीले उत्प्रवाह पर भी रोक लगाई जायेगी।
उप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी शहरों के लिये आदेश जारी किये हैं। इसके अनुसार मकर संक्रान्ति के पहले स्नान 15 जनवरी के लिये तीन दिन पहले 12 से 14 जनवरी के बीच 4 दिन टेनरियां बंद रहेंगी। इसी तरह पौष पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माधी पूर्णिमा और आखिरी स्नान महा शिवरात्रि के लिय भी 4-4 दिन टेनरियों को बंद करने के आदेश हैं।
सभी स्नान के लिये 8 मार्च तक कुल 24 दिन टेनरियों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यह व्यवस्था कानपुर, उन्नाव, कानपुर देहात और हरदोई के उद्योगों के लिए लागू रहेगी।
डीएम की अध्यक्षता में गठित टीम रखेगी नजर
टेनरियों पर नजर रखने के लिए डीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की जायेगी। यह टीम समय-समय पर टेनरियों का औचक निरीक्षण करेगी, जिसमें संचालित होने वाली टेनरियों पर कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण में अगर गीला कार्य होता पाया जाता है तो टेनरी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि स्नान पर्व के तीन दिन पहले से टेनरियां बंद रहेंगी। बीच-बीच में उन्हें खोलने की इजाजत दी गई है। प्रदूषण कारी उद्योग, सीईटीपी, एसटीपी, सीवेज नालों की टैपिंग, नालों में बायोरेमिडियेशन का स्थलीय निरीक्षण कर नजर रखी जायेगी। इसकी जानकारी उप्र नियंत्रण बोर्ड को भी देनी होगी।
छह स्नान कब से कब तक रहेगी बंदी
15 जनवरी मकर संक्रांति 12 से 15 जनवरी
25 जनवरी पौष पूर्णिमा 22 से 25 जनवरी
9 फरवरी मौनी अमावस्या 6 से 09 फरवरी
14 फरवरी बसंत पंचमी 11 से 14 फरवरी
24 फरवरी माघी पूर्णिमा 21 से 24 फरवरी
8 मार्च महाशिवरात्रि 05 से 8 मार्च