न्यूज़लिंक हिंदी, महाराष्ट्र। अब कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव शुरू होने वाले है। हालाँकि राजनीति पार्टियों में अब भी उठापलट लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र में अभी तक इस पर डील फाइनल नहीं हो सकी है।
इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे है। बता दे कि नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे।
जानकारी अनुसार राज ठाकरे सोमवार की रात को दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने एक प्राइवेट होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : Kanpur: आगजनी मामले में आज नहीं आ सका फैसला, बेटे को गले लगाकर रोए इरफान, बोले- दुआओं में याद रखना