न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। हिमाचल से नौकरी की तलाश में मथुरा आई युवती का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। युवती ने यहां एक इंजीनिरिंग कॉलेज में साक्षातकार दिया था। बताया जा रहा है कि उसे साक्षातकार के बाद नौकरी भी मिल गई थी, लेकिन ज्वाइनिंग करने से पहले ही यह घटना सामने आई।
20 दिसंबर को ही आई थी युवती
पुलिस ने मृतक युवती की पहचान शालिनी महाजन निवासी देहरा, पोस्ट अटवाड़, जिला विलासपुर हिमांचल प्रदेश के रूप में की है। शनिवार को शालिनी को नौकरी भी ज्वाइन करनी थी। शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा विहार कालोनी स्थित ब्रजमोहन पहलवान टावर की तीसरी मंजिल पर वह 20 दिसंबर से युवती एक कमरे में रूकी थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
अनहोनी की आशंका पर कॉलेज से लोग कमरे पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। झांक कर देखा तो पंखे पर शव लटका था। कोतवाली पुलिस पहुंची और भवन स्वामी से पूछताछ की। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया, आत्महत्या के कारण की जानकारी की जा रही है।