Mathura: श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे रामकथा श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने मथुरा में खोला स्थानीय कार्यालय

0
164

न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने स्थानीय कार्यालय का खोला है। कार्यालय का उद्घाटन महोली रोड स्थित आशापुरी में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठा. रघुराज सिंह ने मंत्रो उच्चारण के साथ कार्यालय का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। ठा. रघुराज सिंह ने कहा कि भारतवर्ष से मुगल आक्रांताओं की निशानियां मिटनी चाहिए। सनातन धर्म हमेशा से न्याय प्रिय रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mathura: बांके बिहारी मंदिर पहुंचे मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान, सेवायतों ने पटका और माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

जुल्मों की निशानियां को मिटा कर ही दम लेगें। न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई को जनजन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक सनातनी को जोड़ा जाएगा। आगामी 19 मार्च को जगतगुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वात्सल्य ग्राम में होगा। जिसमें लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा करेंगे। जरूरत पड़ने पर राम मंदिर की तरह कारसेवा भी करेंगे।

मुख्य संरक्षक वेदप्रकाश कटियार व स्नेह प्रभा कटियार, दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, आरएसएस आशीष कुमार, अनुभूति चौहान, प्रभू दयाल, राजेश पाठक, अश्विनी पंडित, राकेश गंगवार, सत्यप्रकाश गुप्ता, मनोज शर्मा, ठाकुर नरेश सिंह राजावत, जिला अध्यक्ष महानगर, कन्हिया लाल ब्रजवासी, राहुल गौतम, देवेद्र कृष्ण आचार्य जिलाध्यक्ष, चौधरी चंद्र पाल सिंह, जमुना शर्मा, विनीता शर्मा, मंजू चौधरी, चंचल अग्रवाल, ज्योति शर्मा, मीरा शर्मा, चंद्रप्रकाश सिंघल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here