Mathura News: आगरा ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने वाले हिन्दूवादी नेता पर जानलेवा हमला

0
77
  • हमलावर मृत समक्षकर छोड़कर गए थे, निजी हाॅस्पिटल में भर्ती

  • दूसरा साथी युवक भी हमलावरों के टारगेट पर, एक जाति वर्ग के लोगों पर हमले का आरोप

  • पुलिस आरोपियों की तलाष में जुटी, कई जगह दी दबिश

न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। सावन के महीने में दुनिया के सातवें आष्चर्य और प्रेम की निषानी माने जाने वाले ‘आगरा के ताजमहल’ पर गंगा जल चढ़ने वाले हिन्दूवादी नेता पर बीती रात एक धर्म विषेष के लोगों ने सरिया प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर तब तक प्रहार करते रहे जब तक वह खून से लथपथ होकर मृत अवस्था में पहुंच गया। परिजनों ने घायल को निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया है। परिजन युवक को उपचार के लिए जयपुर ले गए हैं।

मथुरा : जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा जारी हाइवे और स्वाट टीम की इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़

हिन्दूवादी नेता श्याम बाबू पुत्र सुघड़ सिंह निवासी महेंद्र नगर सौंख रोड अपनी मंडी समिति स्थित दुकान परशनिवार सांय बैठा हुआ था। परिजनों के मुताबिक इसी दौरान उसके फोन पर हंसराज काॅलौनी निवासी राकेश चैधरी का फोन आया कि उससे कुछ जरूरी बात करनी है। वह राधा साड़ी फैक्टरी पर आ जाये। फोन की बात अपने पिता सुघड़ सिंह को बता कर कुछ देर में आने की कह कर श्याम बाबू बताये स्थान पर चला गया। इसके बाद देर रात परिजनों पर फोन आया कि श्याम बाबू मृत खून से लथपथ अवस्था में अवस्था में फैक्टरी के पीछे पड़ा हुआ है। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर थाना हाइवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन आनन फानन में श्यामबाबू को गंभीर अवस्था में लेकर एक निजी हाॅस्पिटल पहुंचे, जहां पूरी रात उसका उपचार चला।

Kanpur: सीसामऊ में उप चुनाव को लेकर, एसएसटी और एफएसटी की टीमें अब शुरू करेंगी काम

सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी अरविन्द कुमार, सीओ पुलिस बल के साथ पहुंच गए। रात में ही घटना की तहरीर घायल हिन्दूवादी नेता के पिता सुघड़सिंह ने थाना हाइवे में दे दी है। तहरीर में फोन पर बुलाने वाले राकेश चैधरी निवासी हंसराज काॅलोनी व संजय, अनवर, फरीद, राहुल, सूरज, नीतेष व अन्य 10-12 साथियों के नाम खोले गए हैं। तहरीर में घटना
का मास्टर माइंड एक धर्म विषेष के लोगों को बताया गया है। सुघड़ सिंह का आरोप है कि पूरी घटना को एक प्लाॅनिंग के तहत अंजाम दिया गया है। रविवार सुबह हिन्दूवादी नेता ष्यामबाबू को परिजन जयपुर उपचार को ले गए हैं।

आगरा ताज महल पर चढ़ाया था गंगाजल

सावन के महीने में श्याम बाबू पुत्र सुघड़ सिंह निवासी महेंद्र नगर सौंख रोड अपने एक अन्य साथी के साथ गंगा जी से कावड़ लेकर आया था, और मौका देखकर हिन्दूवादी नेता गंगाजल की बोतल छुपाकर आगरा ताजमहल ले गए। जहां पर उन्होंने मुमताज महल की कब्र पर गंगाजल चढ़ा दिया। ताजमहल पर तैनात पुलिस ने इनको पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। वर्तमान पर यह जमानत पर चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here