न्यूज़लिंक हिंदी, मथुरा। त्योहार पर अब लोग मिठाई और दूसरी खाद्य वस्तुओं को खरीदने से पहले सोचने लगे हैं। इसकी वजह जनपद में मिलावट खोरी का काला धंधा है। हालांकि हर त्योहारी सीजन से पहले मिलावटखोरी रोकने के लिए जिम्मेदार विभाग कुछ एक छापामार कार्यवाही करते हैं लेकिन यह प्रक्रिया नाकाफी ही साबित होती है।
नवरात्र त्योहार गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टिगत सहायक आयुक्त डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापवर कार्रवाई कर जांच हेतु नमूने संग्रहित किए गए।टीम द्वारा फूल कस्बा में ओल कस्बा में विपिन कुमार किराना, चंदन सिंह किराना स्टोर से कुट्टू आटा का एक एक तथा महेश डेयरी प्लांट से दूध का एक नमूना ,सोख क्षेत्र में सुरेंद्र सिंह किराना स्टोर से से कुट्टू आता साबूदाना महेश अग्रवाल किराना स्टोर से कुट्टू आटा का सैंपल जांच हेतु संग्रहित किया गया ।
ये भी पढ़े : भाजपा नेताओं में सीएम जनसभा के लिए असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है,कई राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान किया निरीक्षण
टीम ने गोवर्धन कस्बा में स्थित बृजवासी स्वीट सेंटर का निरीक्षण कर बर्फी तथा घी का एक एक नमूना संग्रहित किया गया। टीम द्वारा जवाहरगंज मथुरा स्थित सुनील खंडेलवाल किराना स्टोर से साबूदाना, साबुत हल्दी एवं गिरधारी लाल एंड सनस कोतवाली रोड से हल्दी पाउडर तथा रूप कुमार ट्रेडर्स के यहां निरीक्षण कर प्रधान पान मसाला का एक एक नमूना संग्रहित किया गया। मंडी चौराहा सोख रोड स्थित गोयल प्रोविजन स्टोर से कुट्टू आटा, गोयल ट्रेड से समा के चावल, बालाजी किराना स्टोर तथा सिंघल किराना स्टोर से कुट्टू आटा का एक एक नमूना जांच हेतु संग्रहित कर संग्रहित किया ।
ये भी पढ़े : नवरात्रि का पांचवा दिन.. आज करें स्कंदमाता की पूजा, जानिए विधि, मंत्र और भोग
सभी नमूनों को जहां हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिव प्रताप तिवारी तथा एस एस निरंजन, गजराज सिंह, अरुण कुमार, दलबीर सिंह, भारत सिंह, धर्मेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्जन:
सभी खाद्य कारोबारियों से अपील है कि वे गुणवत्तायुक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ का ही विक्रय करें मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थों का विक्रय कतई ना करें।
–डॉ. गौरी शंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा