न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा।थाना हाईवे पुलिस, स्वाट टीम एवं रिवार्डेड टीम द्वारा 25000 के इनामियां तथा थाना कोतवाली मथुरा में वांछित शातिर बदमाश की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल गिरफ्तार तथा इसका एक साथी अनु गौतम भागने में सफल रहा। अभियुक्त को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि एमपी पंडित उर्फ मोहित शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी अल्लापुर थाना जैत जनपद मथुरा का जनपद में काफी समय से आतंक चल रहा था। यह लूट, हत्या और अन्य मामलों में वांछित चला आ रहा था। कई बार पुलिस ने इसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चकमा देकर भाग गया। बीती रात थाना हाइवे पुलिस, स्वाट टीम एवं रिवार्डेड टीम ने गैंगलैंड के शातिर अभियुक्त सदस्य और 25000 के इनामियां बदमाष एमपी पंडित उर्फ मोहित शर्मा को नगला कुम्हारियाँ मोड़, गोवर्धन रोड पर बीती रात बाइक समेत घेर लिया। इसके साथ इसका साथी शातिर अनु गौतम भी था।
पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग षुरू कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही की तो एमपी पंडित के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गया। गैंग लीडर को घायल देख अनु गौतम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस टीम ने इनामियां को पकड़ लिया। इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 4 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गई हैै। इस पर षहर कोतवाली में बलात्कार, चोरी, लूट, जानलेवा हमले व अवैध तमंचा बरामदी के केस दर्ज हैं। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।