Mathura:आरएसएस संपर्क विभाग प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक संपन्न – शिक्षक सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाते हैंः डॉ. प्रमोद शर्मा

0
100
चित्र परिचय-कार्यक्रम में मौजूद लोग।

न्यूज़ लिंक हिंदी ,मथुरा। डॉ. प्रमोद शर्मा क्षेत्र कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक पश्चमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने प्रोफेसरों और डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा शिक्षक समाज, देश और नवयुवक नागरिकों को दिशा देने वाला समाज है। आप शिक्षक सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए आप से अधिक अपेक्षा है। डॉ. प्रमोद शर्मा ने मंगलवार को देर सायं संपर्क विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग के तत्वावधान में केएम विश्वविद्यालय पाली डूंगरा में आयोजित वर्ग दर्शन कार्यक्रम में डॉक्टर और प्रोफेसरों से कहा कि समाज में हम सभी सप्तपदी योजना के अनुसार समाज जीवन में कार्य करेंगे।

ये भी पढ़े: न हलचल न कौतूहल, मथुरा में आम दिनों सा गुजर गया छह दिसम्बर

भारतवर्ष एक ऐसी संस्कृति वाला देश है जहां सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक जिम्मेदारी अधिक है। भारत में जो परिवार व्यवस्था है वह पश्चिम के देशों में नहीं है। यह व्यवस्था भारत को विश्व में श्रेष्ठ बनाती है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित प्रोफेसरों और डॉक्टरों के प्रश्नों का समाधान भी किया। वर्ग दर्शन कार्यक्रम में 73 प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व परिचय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य ब्रज प्रांत टोली डॉ. भोले सिंह ने कराया।

ये भी पढ़े: शाह का बयान नेहरू की गलती की वजह से बना पीओके, वरना आज होता भारत का हिस्सा

कार्यक्रम भूमिका शिवकुमार शर्मा महानगर कार्यवाह ने रखी एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष गुप्ता संपर्क प्रमुख आरएसएस मथुरा विभाग ने दिया। बैठक में अरुण पांचजन्य विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ. पवनजीत सिंह वर्ग कार्यवाह, किशन चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कुलाधिपति केएम विश्वविद्यालय, डॉ. प्रवीन अग्रवाल श्रेणी प्रमुख प्रबुद्ध नागरिक एवं प्राचार्य केआर डिग्री कॉलेज, मुकेश शर्मा सह श्रेणी प्रमुख प्रबुद्ध नागरिक, जितेंद्र सिंह संपर्क प्रमुख, डॉ. मनोज गुप्ता श्रेणी प्रमुख चिकित्सा एवं ब्रजेश सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्राचार्य, प्रोफेसर और डॉक्टर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here