न्यूज़लिंक हिंदी मथुरा, सौंख। कस्बा में रविवार को अजब वाकया सामने आया जब स्थानीय गढ़वाल मोहल्ला में रात को हुई एक युवक की शादी के बाद दुल्हन सुबह फरार हो गई। परिजनों के जागने पर दुल्हन के फरार होने की जानकारी हुई। बाद में स्थानीय पुलिस चौकी में घटना की तहरीर दी गई। हालांकि पुलिस तहरीर आने से इंकार कर रही है।
ये भी पढ़े: Election Results: कमल ने किया कमाल, चार में से 3 राज्यों में जीती भाजपा, तेलंगाना में कांग्रेस की जीत
शनिवार को गढ़वाल मोहल्ला निवासी युवक टीटू की शादी उसके रिश्तेदारी के जानकर बिचौलिया के माध्यम से सोनभद्र क्षेत्र की एक युवती से कराई गई थी। कन्या पक्ष से आए हुए लोगों ने शनिवार को सौंख में ही शादी की आवश्यक रस्म निभाई । आरोप है कि इस दौरान वर पक्ष द्वारा बिचौलिया को कुछ धनराशि भी दी गई थी। शनिवार को सब कुछ ठीक चल रही था। शादी की आवश्यक रस्म पूरी कर वर पक्ष के लोग सो गए।
ये भी पढ़े: Kanpur News: खाकी की शर्मनाक करतूत,दारोगा की डीपी लगे नंबर सेआया छात्रा को अश्लील मैसेज
लेकिन सुबह जागे तो दुल्हन अपनी जगह नहीं मिली। काफी खोजबीन की लेकिन दुल्हन का पता न चल सका। शादी के नाम पर ठगी का अहसास होने पर वर पक्ष द्वारा रविवार को स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। इस बारे में प्रभारी इंचार्ज प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सामने आया है। लेकिन अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।