न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई संपन्न। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में खाद्य, पेय पदार्थों के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत मिलावटी खाद्य, पेय पदार्थों का नियमानुसार नमूना एक अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 तक कुल 438 खाद्य नमूने संग्रह कर प्रयोगशाला भेजा गया। जिनमें खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेेश लखनऊ से प्राप्त कुल 406 रिपोर्ट में से मानकों के विरुद्ध 194 रिपोर्ट पायी गयी। जिसमें से 60 नमूने असुरक्षित, 123 नमूने अधोमानक व 11 नमूने मिध्याछाप पाये जाने पर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही खाद्य प्रतिष्ठानों पर मामूली कमी पाये जाने पर उन्हें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में माननीय न्यायालय न्यायनिर्णायक अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्णीत 472 बाद में रुपये 1,49,45,000 अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा पीडीएस, एमडीएम एवं आईसीडीएस पर प्रवर्तन एवं निरीक्षण कार्यवाही की गई। कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, विधवाश्रम (माता आश्रय सदन), कृष्णाकुटीर वृन्दावन, राजकीय बाल गृह आश्रम, जिला चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए। निरीक्षण में चना दाल, दलिया, सोयाबीन, तेल, खिचडी, मिश्रित दूध, गेंहू का आटा, अरहर दाल, चावल आदि के सैंपल लिए गए। जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान लगभग 20586 किलोग्राम खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये। जिनका अनुमानित मूल्य लगभग रुपये 18465000 है।
जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद वासियों को गुणवत्ता परक खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कर मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आमजन तथा खाद्य कारोबारियों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद मथुरा में मोबाईल फूड टेस्टिंग वैन द्वारा अप्रैल 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक तहसील गोवर्धन में 110, तहसील मांट में 60, तहसील छाता में 60, तहसील महावन में 55, वृन्दावन में 80 तथा श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर 70 (कुल 435) खाद्य नमूनें जांचे गये। जिसमें 137 खाद्य नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाये गये, जिन्हें त्वरित कार्यवाही कर नष्ट कराया गया।
साथ ही मौके पर उपस्थित जनपद के विभिन्न मुख्य स्थलों पर लगभग 10000 जन सामान्य एवं श्रृद्धालु व 450 खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं विद्यालयों में छात्र छात्राओं को मिलावटी खाद्य पदार्थों के विषय में तथा एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा संचालित विभिन्न ईट राईट कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, डॉ भूदेव सिंह, डीआईओएस भास्कर मिश्रा, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा गौरी शंकर, आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।