न्यूज़लिंक हिंदी। मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर लड़कियों के साथ डांस करते संचालक का वीडियो वायरल हुआ है। इससे आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश भर गया है।
बागपत में महिला थाने के पास शिव ज्योति धाम मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में आरएसएस व भाजपा नेताओं और श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया।
मंदिर संचालक पर मूर्ति खंडित करने का आरोप भी लगाया गया है। वहीं, दूसरे समुदाय के व्यक्ति को महिलाओं ने मंदिर से भगा दिया। उधर, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंदिर से हनुमान की मूर्ति बिना पूजा किए ड्रिल मशीन से हटाकर बाहर लगवा दी गई।
बताया गया कि मंदिर के मुख्य के गेट पर दूसरे समुदाय का व्यक्ति महिलाओं को टीका व प्रशाद वितरित करता था। जिसे भगा दिया गया है। मंदिर संचालक दीपक जैन ने बताया कि सभी देवी-देवता एक है। मंदिर बड़ा है, इसलिए देवी-देवताओं को बाहर लगवा दिया था। विरोध करने पर उनसे मारपीट भी की गई।
बागपत के शिव ज्योति धाम मंदिर में रात्रि में फिल्मी गीतों पर लड़कियों के साथ संचालक की डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें मंदिर संचालक डांस करते हुए मुख्य रूप से नजर आ रहा है, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया।