मेट्रो अखिलेश्वर मंदिर से विजयनगर चौराहा तक जल्द लागू करेगा नया डायवर्जन
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के अन्तर्गत डबल पुलिया से विजयनगर मेट्रो स्टेशन की ओर वर्तमान में कट एण्ड कवर टनल निर्माण के लिये कार्य किया जा रहा है। निर्माण के लिए यातायात पुलिस, कानपुर नगर की अनुमति से संशोधित डायवर्जन प्लान जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
इस डायवर्जन प्लान के तहत नमक फैक्ट्री चौराहा से विजय नगर चौराहा की तरफ आने वाले हल्के वाहन अखिलेश्वर मंदिर से बाएं मुड़कर दाहिने हाथ पर साईं चौराहा और बालेश्वर मंदिर होकर सीधे विजय नगर चौराहा निकल सकते हैं। अब इस तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गल्ला मंडी चौराहा वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
जबकि विजय नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा की तरफ़ जाने वाले हल्के वाहन सब्जी मंडी तिराहा से दाएं मुड़कर गल्ला मंडी चौराहा होते हुए आगे बढ़ सकते हैं। वहीं, भारी वाहनों को विजयनगर चौराहा से पहले की तरह ही दाहिने मुड़कर मरियमपुर की तरफ बढ़ना होगा।
बता दें कि कानपुर मेट्रो ने निर्माण स्थलों पर बैरिकेडिंग, साइनेज बोर्ड और ट्रैफिक मार्शल की तैनाती के साथ रात्रि में प्रकाश और लगातार पानी के छिड़काव का प्रबंध किया हुआ है। वर्तमान में कानपुर मेट्रो के लगभग 8.6 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के दोनों सेक्शन में निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। इस कॉरिडोर के अंतर्गत तीन भूमिगत स्टेशनों; रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया का निर्माण होना है।