चमत्कार या विज्ञान! बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं राम-राम और राधे-राधे शब्द, निशान देख डॉक्टर भी हुए हैरान

0
143

न्यूज़लिंक हिंदी। यूपी के हरदोई जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा एक में पढ़ने वाली 8 साल की छात्रा के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर नजर आते है। परिजनों का कहना है कि यह अक्सर होता है और इस मामले में चिकित्सक फिलहाल हैरान हैं। वह समझ ही नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हो रहा है।

माधौगंज थाना क्षेत्र के सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की 8 वर्षीय बेटी साक्षी माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं। देवेंद्र के मुताबिक पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती रहती थी, जो खरोंच जैसी लगती थी. अब इनमें नाम उभरने लगे हैं।

ये भी पढ़े : UP के एक और शहर का बदलेगा नाम, नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल साइंस इस तरह की किसी घटना का जिक्र नहीं है। डॉक्टरों के हाथ खड़े करने के बाद इस बच्ची की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इधर, बेटी के शरीर पर अचानक हिन्दू देवी देवताओं के नाम उभरने से हैरान व परेशान किसान देवेंद्र ने बताया कि ऐसा एक दो दिन से नहीं, बल्कि 15-20 दिनों से हो रहा है। लगातार उनकी बेटी के हाथ, पैर, पेट और पीठ पर अचानक से ईश्वरीय नाम उभरने शुरू हो गए हैं। इसे जानकर परिवार के लोग तो परेशान हैं ही, बच्ची के स्कूल में सहपाठी, टीचर, गांव के लोग और अस्पताल के डॉक्टर तक हैरान हैं।

ये भी पढ़े : चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए बोले CM योगी- यूपी के लिए माफिया शब्द बन चुका है इतिहास, कांग्रेस ने राम व श्रीकृष्ण के अस्तित्व को नकार दिया था

बच्ची की जांस करने के बाद पीएचसी के डॉक्टर संजय ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में दिखाने की सलाह दी है। डॉक्टर संजय ने बताया कि इससे पहले उन्होंने कभी भी इस तरह की घटना ना तो देखी है और ना ही कभी सुनी है। उधर, साक्षी के बाबा शिव बालक ने बताया कि उसकी पोती पूजा अर्चना में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। उनका पूरा परिवार धार्मिक व सात्विक है। हो सकता है कि बच्ची के शरीर पर होने वाले इस तरह के चमत्कार ईश्वरीय आशीर्वाद के फल हों। उनकी बेटी पर राम जी और राधा रानी की कृपा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here