न्यूज़लिंक हिंदी। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन पर जाने वाले चार भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सम्मानित किया। बता दे कि अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर सुभांशु शुक्ला शामिल हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reviews the progress of the Gaganyaan Mission and bestows astronaut wings to the astronaut designates, Group Captain Prashanth Nair, Group Captain Ajit Krishnan, Group Captain Angad Pratap and Wing Commander Shubhanshu Shukla. pic.twitter.com/Yyiv499ARp
— ANI (@ANI) February 27, 2024
जानकारी के लिए बता दे कि चार अंतरिक्ष यात्री, सभी विंग कमांडर या ग्रुप कैप्टन हैं। इनके नाम हैं- प्रशांत बालकृष्ण नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला। ये चारों लोग, जो बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में ट्रेनिंग ले रहे हैं, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी उन्हें दुनिया के सामने पेश किया।
जानें गगनयान मिशन के बारे में
बता दे कि ISRO द्वारा विकसित भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का गगनयान मिशन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। गगनयान मिशन भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है। वहीं इस मिशन के तहत 4 चालक दल के सदस्यों को 400 किलोमीटर की कक्षा में तीन दिनों के मिशन के लिए लॉन्च करना और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है। इसरो ने इस मिशन की टेस्टिंग पिछले साल की थी।
ये भी पढ़ें : Uttar Pradesh: राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सपा मुखिया ने कहा,- प्रदेश की जनता सब देख रही है