Moradabad News : पेड़ के नीचे खड़े पांच लड़कों के साथ हादसा, अचानक कड़की बिजली, जानिए आगे

0
41

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ हादसा , तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बिजली गिरने से पांच छात्र घायल हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

और घायलों का इलाज टीएमयू हॉस्पिटल में चल रहा है जिसमें दो की हालत नाजुक भी बताई जा रही है। घायल छात्रों में संस्कार, सिद्धार्थ, मानव, शिवेश, बंटी राजा भी शामिल हैं। और ये घटना गुरुवार को रात करीब 8:00 बजे घटी।

दरअसल टीएमयू में महावीर जयंती के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान कई छात्र-छात्राएं भी कैंपस में थे। जब आरती का समय हुआ तो कुछ बच्चे मंदिर की ओर से जा रहे थे।

और तभी आंधी आई और बिजली कड़कने लगी और हल्की बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए 5 छात्रों का एक ग्रुप कैंपस में पेड़ के नीचे खड़ा हो गए। और तभी अचानक बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े छात्र गंभीर रूप से झुलस गए।

और यह हादसा इतना खतरनाक था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरते ही पेड़ के पास खड़े छात्र नीचे गिर गए। और वायरल वीडियो में एक छात्र उठकर जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। बिजली गिरने से कॉलेज में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया। घायल छात्रों का इलाज तीर्थंकर हॉस्पिटल में किया जा रहा है, जहां पर पांच छात्रों में से दो की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। और मुरादाबाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

इतना ही नहीं टीएमयू प्रशासन की ओर से घटना को लेकर कहा गया कि 10 अप्रैल 2025 को रात करीब 8 बजे गर्ल्स हॉस्टल के सामने पेड़ के नीचे खड़े हुए कुछ छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। और तभी बहुत तेज आवाज के साथ बिजली गिरी।

और उसी समय टीएमयू के दो सिक्योरिटी गार्ड जयपाल सिंह और प्रदीप तोमर भी उन्हीं छात्रों के आसपास ड्यूटी पर मौजूद थे। और जब तेज आवाज के साथ बिजली गिरी तो पेड़ के पास गए और देखा कि पांच छात्र जमीन पर गिरे हुए थे। और फिर सभी को इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here