न्यूज़लिंक हिंदी। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने से 3 घंटे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे। यहां पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षु दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। 2764 नए सब इंस्पेक्टर को यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल कराया। इसके बाद कहा- आज यूपी से संगठित अपराध लगभग खत्म हो चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्धि विहार स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि होली के पहले 513 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मुरादाबाद और मंडल के लोगों को दी है। इसके अलावा मिर्जापुर की जनता को भी बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारी विश्वविद्यालय के लिए 180 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां विंध्यवासिनी का कॉरिडोर भी लगभग बनकर तैयार होने को है। कहा कि हर मंडल में राज्य विश्वविद्यालय का संकल्प सरकार ने अब पूरा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य की बात न होना मजाक है। पिछली सरकारों ने प्रदेश में दंगा, कर्फ्यू दिया गया। व्यापारी उद्यमी भागने लगे, नौजवान पहचान छिपाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में उभरा है। आज विकास जनता का हो रहा है किसी परिवार विशेष का नहीं। गरीब कल्याण योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। बेटी के जन्म से लेकर शादी विवाह तक में सरकार सहयोग दे रही है।
ये भी पढ़े : पीएम मोदी दो राज्यों में करेंगे जनसभा, नगरकुर्नूल में सार्वजनिक बैठक को कर रहे है संबोधित
डबल इंजन की सरकार सपने नहीं दिखाती है हकीकत बुनती है
हर मंडल में सरकारी विश्वविद्यालय का संकल्प पूरा किया गया है। इसके अलावा 22 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। डबल इंजन की सरकार सपने नहीं दिखाती है हकीकत बुनती है। इसलिए जनता बार-बार मोदी सरकार को चुनती है। अकादमी में आज 8000 पुलिस सब इंस्पेक्टर को पासिंग आउट परेड में सेवा के लिए भेजा गया।