न्यूज़लिंक हिंदी, मध्यप्रदेश। मप्र विधानसभा के मंत्रिमंडल का आज गठन होने वाला है। चर्चा है कि इंदौर से दो बीजेपी विधायकों को इसमें जगह मिली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हुकुमचंद मिल मजदूरों के कार्यक्रम में 11.30 बजे इंदौर आएंगे। बताया जा रहा है कि इंदौर के दो विधायक सीएम के साथ ही भोपाल जाएंगे और मंत्री पद की शपथ लेंगे।
इंदौर में दो विधायकों के मंत्री बनने से पूरे मालवा निमाड़ के विकास को गति मिलेगी। बताया जा रहा है कि नए मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्य मंत्री के बनेंगे। दोपहर एक बजे तक नए मंत्रियों की सूची (mp minister list) की घोषणा हो सकती है।
मंत्रिमंडल में इंदौर के दो विधायकों को जगह मिली तो इससे इंदौर समेत आसपास के कई जिलों पर प्रभाव पड़ेगा। इंदौर मप्र की औद्योगिक राजधानी है और दो विधायकों को मंत्री पद देने से पूरे मालवा निमाड़ के विकास को तेजी मिलेगी। चर्चा है कि इंदौर के दो विधायक इंदौर के मंत्री बन रहे हैं। इंदौर से बने मंत्री शहर के विकास को और तेज रफ्तार देंगे।
ये भी पढ़ें : Covid: तेज़ी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 4000 के पार; ठाणे में JN.1 के पांच नए मामले
बता दे कि इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट के मंत्री बनने की चर्चा जोरों पर है। इंदौर की सभी सीटों पर भाजपा BJP के विधायक चुनाव जीते हैं। इससे पहले महेंद्र हार्डिया मंत्री रह चुके हैं और मालिनी गौड़ महापौर रह चुकी हैं। तुलसी सिलावट भी पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं। इस बार कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट के साथ रमेश मेंदोला का नाम भी मंत्री बनने के लिए चल रहा है।