न्यूज़लिंक हिंदी। मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग घायल हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हरदा के मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोटों के साथ आग लग गई। यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है। आग इतनी भयानक है कि दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटे देखी जा रही हैं। इसके साथ ही आसमान धुएं के गुबार नजर आ रहे हैं। आग भीषण है और उसे पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं।
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
कुछ मिनटों में ही आग का गोला बनी फैक्ट्री
इसके बाद आग ने कुछ ही मिनटों के अंदर पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री से उठती आग की लपटों को देखकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने आसपास के इलाके को खाली कराते हुए आग बुझाने की कोशिश शुरू की। राहतकर्मियों के मुताबिक कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे। इनमें से कुछ लोगों को बाहर भी निकाला गया है। वहीं बाकी लोगों को भी निकालने के लिए उनकी तलाश कराई जा रही है।
ये भी पढ़े : PM मोदी ने गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का किया उद्घाटन, गोवा को मिली NIT की सौगात
अभी जन और धन हानि का अनुमान नहीं
राहत कर्मियों के मुताबिक अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग मौजूद थे और अब तक कितने लोग बाहर निकल चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अभी पहला लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितना बारुद रखा था। इसके अलावा अभी तक यह भी साफ नहीं हो सका है कि कुल कितना नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े : संदीप रेड्डी वांगा के ऑफर का कंगना रनौत ने दिया जवाब, कहा- ‘मुझे कोई रोल मत देना, नहीं तो आपके…’
CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक
हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठक बुलाई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से मौके पर जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।