Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत के बाद मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू, पूरे प्रदेश में अलर्ट

Mukhtar Ansari Death: मुख्यमंत्री आवास पर देर रात बैठक बुलाई गई है।

0
286

न्यूजलिंक हिंदी, लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद पूरे यूपी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। इसके साथ ही मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने की बांदा मेडिकल कॉलेज ने पुष्टि की। वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर देर रात बैठक बुलाई गई है।

पांच डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम
मुख्तार के परिजनों के मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद ही पांच डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जाएगी। इसके अलावा पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि देर रात ही शव को परिजनों के सुर्पुद कर उसे गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाए।

हत्या, जानलेवा हमला सहित मुख्तार पर 59 मुकदमें
माफिया मुख्तार अंसारी पर हत्या, जानलेवा हमला, धोखाधंडी, गैगेस्टर सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में करीब 64 मुकदमें दर्ज है। गाजीपुर में अलग-अलग तीन मुकदमें 302, 506, 302, वाराणसी में 302, 307, गाजीपुर में 506, वाराणसी 364, 395, गाजीपुर 247,148,149, गाजीपुर 147,506, गाजीपुर 467,468, 420, 120 बी, गाजीपुर 302, गाजीपुर 147, 323, 506, चंदौली 307,302, वाराणसी 137,148,149, 302, नई दिल्ली 365, 387, नई दिल्ली 5 टांडा, गाजीपुर 353,503, 506, गाजीपुर 352, 323, 307, गाजीपुर (3) 1 यूपी गैगेस्टर, गाजीपुर एनएसए, गाजीपुर 130,135, 136 (1), 136 (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, वाराणसी 364 ए, 365, 302, 120 बी, गाजीपुर 506, सोनभद्र 364 ए, वाराणसी 506, वाराणसी एनएसए, गाजीपुर एनएसए, वाराणसी 506, आगरा 419, 420, 109, 120 बी, लखनऊ 307, 302, 120 बी, लखनऊ 506, लखनऊ 2/3 गैंगेस्टर एक्ट, लखनऊ 147, 336, 353, 506, लखनऊ 3/7/25 आम्र्स एक्ट, लखनऊ 353, 504,506, लखनऊ 147,148, 149, 307, मऊ 147,148, 149, 393, 307, 507, 342, गाजीपुर 302, 506, 120 बी, गाजीपुर 147,148, 149, 302,307, 404, 120 बी, 7 क्रमिनल एक्ट, मऊ 147,148, 149, 302, 435, 436, 153 ए, गाजीपुर गैंगेस्टर एक्ट, गाजीपुर 302, 120 बी,7 क्रमिनल एक्ट, गाजीपुर 307, 506, 120 बी, नई दिल्ली धारा 3 गकोका एक्ट, मऊ 147,148, 149, 307, 302, 325, 120 बी, मऊ 307, 302, 120 बी, गाजीपुर 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट, मऊ गैंगेस्टर एक्ट, आजमगढ़ 147,148 ख, 149, 302, 307, 120 बी, मोहाली (पंजाब) 386, 506, मऊ 319, 420, 467, 468, आजमगढ़ 3 (1) गैगेस्टर, लखनऊ 357,371, 120 बी, मऊ 3 (1) गैगेस्टर एक्ट, बाराबंकी, 320, 468, 120 बी समेत करीब 59 मुकदमें दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here