Mukhtar Ansari Death: पिता की मौत की सूचना मिलते ही कुर्सी से गिरे उमर,कहा जिंदा रहते देखने न दिया, अब कंधा

0
660

न्यूज़लिंक हिंदी। पिता की मौत की सूचना मिलते ही कुर्सी से गिर पड़े उमर, और कहा – जिंदा देखने न दिया, कंधा भी नसीब नहीं, परिवार के करीबियों ने बताया कि जैसे ही उमर को प्रशासन की ओर से उसके पिता की मौत की सूचना दी गई वह धड़ाम से अपनी कुर्सी से गिर गए।

माफिया मुख्तार का एक बेटा अब्बास इस वक्त कासगंज जेल में सजा काट रहा है तो दूसरा और छोटा बेटा उमर अब्बास दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज पिता को देखने आया था। परिवार के करीबियों ने बताया कि जैसे ही उमर को प्रशासन की ओर से उसके पिता की मौत की सूचना दी गई वह धड़ाम से अपनी कुर्सी से गिर पड़ा।

माफिया मुख्तार का एक बेटा अब्बास इस वक्त कासगंज जेल में सजा काट रहा है तो दूसरा और छोटा बेटा उमर अब्बास दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज पिता को देखने आया था। परिवार के करीबियों ने बताया कि जैसे ही उमर को प्रशासन की ओर से उसके पिता की मौत की सूचना दी गई वह धड़ाम से अपनी कुर्सी से गिर पड़ा।

करीबियों के मुताबिक उमर कुछ ही देर में बांदा पहुंच भी जाएगा। फिलहाल उसने भरे गले से इतना ही कहा कि दो दिन पहले इन पुलिस वालों ने अस्पताल में भर्ती पिता को शीशे से भी देखने नहीं दिया और आज जब वह इस दुनिया में नहीं है तो वही पुलिस प्रशासन उनके जनाजे को कंधा देने के लिए बुलावा भेज रहा है।

ऐसे में एक बेटे के दिल पर क्या गुजर रही होगी, इन अधिकारियों को क्या मालूम। बकौल उमर जबसे उम्र संभाली तब से कई साल बिना पिता के बिताए हैं, भरोसा था कि कभी तो पिता का कंधा सिर रखने के लिए मिलेगा, लेकिन क्या पता था कि वह कंधा अब उसे कभी नसीब नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:

Kanpur News: टेनरी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन श्रमिक बेहोश, जहरीली गैस में दम घुटने से एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here