मथुरा: नगर निगम पर वायदा खिलाफी का लगाया आरोप, ज्ञापन सौंपा

0
69

न्यूजलिंक हिंदी,मथुरा। मंगलवार को दोपहर 12 बजे महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति, अखिल भारतीय समता फाउंडेशन मथुरा के तत्वावधान में मथुरा वृन्दावन नगर निगम प्रशासन द्वारा बहुजनों की भावनाओं को नजरअंदाज कर जातीय आधार पर मार्गों चौराहों पार्कों के नामकरण में बहुजन महापुरुषों की उपेक्षा कर नामकरण किए गए।

ये भी पढ़े: मथुरा: स्टूडेंट वीजा पर आये 65 वर्षीय जर्मन नागरिक की मौत,जर्मन नागरिक एक साल से राधा कुंड में रह रहा था

समिति द्वारा बार बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से नामकरण में संशोधन करने के लिए अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अतिरिक्त कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए गए। इसी क्रम में 18 माह पूर्व में सदन अधिवेशन में प्रस्ताव संख्या 16 मार्गों चौराहों पार्कों के नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। लेकिन 18 माह बीत जाने के बाद भी मार्गों चौराहों पार्कों के बोड नहीं लगाएं जाने के वादाखिलाफी के खिलाफ नारों के साथ प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय ज्ञापन मथुरा नगर निगम कार्यालय पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान समिति अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि जनरल गंज चौराहे पर सामाजिक शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिराव फुले की प्रतिमा और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा लक्ष्मी नगर जमुनापार चौराहे पर स्थापित की जाए।

ये भी पढ़े: मथुरा: फिर बनेगी मोदी सरकार, अबकी बार सीटें चार सौ के पार , गांव कादौना में 23 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का किया शुभारम्भ

साथ ही मार्गों चौराहों पार्कों के बोड़ों को नगर निगम प्रशासन द्वारा एक माह के अन्दर नहीं लगाया गया तो नगर निगम कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर मार्ग पहले मसानी चौराहे से डीग गेट तक था पुनः पूर्व में किए गए मार्ग पर किया जाए वर्तमान में रखे गए। अम्बेडकर मार्ग का हाल बेहाल है। साथ ही गन्दगी का अम्बार है। वहां से निकलना भी दुसभार है।

प्रदर्शन में लुकेश कुमार राही, रमेश सैनी ओमपाल सैनी चित्रसेन मौर्य हरिशंकर सैनी रमेश चंद सैनी जिला सैनी सभा मथुरा धनीराम बाबा सौदान सिंह संतोष सैनी गोविंद सैनी रूपा लवानिया गोपाल सैनी राजू माहौर मोहन महावर अमित दिवाकर राजवीर सिंह पूर्व प्रधान मोहन कुमार माहौर पूर्व पार्षद तुलसीराम यादव पूर्व पार्षद आकाश बाबू मुकेश सैनी मनीष सैनी कैलाश सैनी भारत चंदेलआदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here