UP के एक और शहर का बदलेगा नाम, नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

मुग़लों या अंग्रेज़ों ने जिन शहरों के नाम रखे, उनमें से कई के नाम उत्तर प्रदेश में बदले जा चुके हैं। इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ, तो वहीं फैज़ाबाद ज़िला अयोध्या हो गया है। लेकिन अब पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच तालानगरी अलीगढ़ के नाम पर हंगामा मचा हुआ है।

0
135

न्यूज़लिंक हिंदी। मुग़लों या अंग्रेज़ों ने जिन शहरों के नाम रखे, उनमें से कई के नाम उत्तर प्रदेश में बदले जा चुके हैं। इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हुआ, तो वहीं फैज़ाबाद ज़िला अयोध्या हो गया है। लेकिन अब पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच तालानगरी अलीगढ़ के नाम पर हंगामा मचा हुआ है। अब खबर सामने आ राइ है कि अलीगढ़ के नगर निगम बोर्ड के अधिवेशन में हंगामे के बीच एक बड़ा फैसला हुआ है।

कुछ समय पहले बीजेपी के निगम पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा था, उस वक्त इस प्रस्ताव का काफी विरोध हुआ था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। बोर्ड के अधिवेशन में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल चुकी है और अब इसे प्रशासन को भेजा जाएगा। सरकार की मंज़ूरी मिलने पर ज़िले का नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़े : चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए बोले CM योगी- यूपी के लिए माफिया शब्द बन चुका है इतिहास, कांग्रेस ने राम व श्रीकृष्ण के अस्तित्व को नकार दिया था

नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि “कल बैठक में पार्षद संजय पंडित द्वारा अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का एक प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पास कर दिया। अब इसे आगे भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द शासन इसे संज्ञान में लेते हुए अलीगढ़ के नाम को हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरी करेगा। ”

ये भी पढ़े : Ayodhya News: दीपोत्सव की तैयारी का आगाज, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, 16 रथयात्रा होगी आकर्षण का केंद्र

फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ये चुनाव खत्म होने के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का मुद्दा आम चुनावों के दौरान भी गर्म रहेगा। हालांकि अभी ये प्रस्ताव सिर्फ अलीगढ़ के नगर निगम बोर्ड अधिवेशन में पास हुआ है, प्रस्ताव पर सरकार के फैसले के बाद ही नाम बदला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here