National Creators Award: पीएम मोदी युवा हस्तियों को सम्मानित करते हुए, बोले- मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूं

पीएम ने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है।

0
233

न्यूज़लिंक हिंदी, दिल्ली। दिल्ली के भारत मंडपम में मशहूर युवा हस्तियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूं।

नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन
पीएम मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का यह आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।

देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है। पीएम मोदी ने इस दौरान सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।

काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता
पीएम ने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये ईश्वर की कृपा है, कि मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूँ।

उन्होंने कहा कि आज इस पुरस्कार की शुरुआत हुई है और ये पुरस्कार आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार इस नए युग को ऊर्जावान बना रहे हैं।

पीएम ने कहा कि भविष्य में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है। आज जिन्हें ये अवॉर्ड मिले हैं उन विजेताओं को बधाई देता हूं।

ये भी पढ़ें : गुजरात में न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन, राहुल ने महिला दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं साथ काटा केक

बता दे कि पीएम मोदी ने लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को सांस्कृतिक राजदूत वर्ष पुरस्कार दिया। वहीं, उन्होंने जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार प्रदान किया। पीएम मोदी ने इस दौरान ड्रू हिक्स को भी सम्मानित किया। उन्होंने ड्रू हिक्स को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here