न्यूज़लिंक हिंदी। रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया। भारतीय टीम ने शनिवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की। धर्मशाला टेस्ट इस सीरीज का पहला मैच है जो तीन दिन में खत्म हुआ है। बता दे कि टीम इंडिया की ये जीत काफी ऐतिहासिक है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 112 साल बाद कोई टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 की स्कोरलाइन से जीती है।
भारत की इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे,अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाते हुए नए रिकार्ड्स कायम किये। ऑफ स्पिनर ने दूसरी पारी में पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने का काम किया। वहीं रोहित शर्मा पीठ में जकड़न के कारण तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे।
ये भी पढ़ें : विधानसभा बजट सत्र के दौरान केजरीवाल बोले,- आज भगवान राम होते तो उनके पास भी बीजेपी वाले ED भेज देते