New Delhi : बड़े ड्रग्स रैकेट का हुआ खुलासा, जब्त की गई 5 हजार करोड़ की कोकिन, जानिए पूरा मामला

0
54

न्यूज़लिंक हिंदी। दिल्ली पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का किया खुलासा, इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा कर नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।

पुलिस ने 5 हजार करोड़ से ज्यादा की कोकीन बरामद की है। ड्रग्स के इस इंटरनेशनल सिंडिकेट से जुड़े 4 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मास्टरमाइंड के दिल्ली में 2 बड़े पब्लिकेशन हाउस भी हैं। उसका पॉलिटिकल कनेक्शन भी अब खुलकर सामने आया है।

5000 करोड़ की कोकीन के तार दुबई से भी जुड़े पाए गए है, दुबई D कंपनी का एक सेफ ज़ोन भी है, ड्रग्स की खरीद फरोख्त की ये बात एजेंसियों को अच्छी तरह से पता भी है। ऐसे में D कंपनी और दुबई से इस 5000 करोड़ की कोकीन के तार जुड़ने के एंगल पर स्पेशल सेल पूछताछ भी कर रही है।

इस ड्रग्स का मुंबई कनेक्शन सबसे ज्यादा अहम भी है, आखिर मुंबई में कौन था और यह कोकीन कौन से हाईप्रोफाइल लोगो को सप्लाई होनी थी, इसकी जांच अभी मुख्य रूप से की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पहले 15 किलो कोकिन बरामद की थी, बाद में इनकी निशानदेही पर महिपालपुर के गोदाम में छापा मारकर बाकी की ड्रग्स भी जब्त कर ली। ये ड्रग्स 23 कार्टन और 8 यूएस पोलो शर्ट के कवर के अंदर छिपाकर रखी गई थीं।

ड्रग्स के इस रैकेट को मिडिल ईस्ट का हैंडलर ऑपरेट कर रहा था, दिल्ली में ये ड्रग्स अलग अलग शहरों से पहुंची गई थी। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर किस वजह से मंगाई गई थी, क्या किसी बड़ी पार्टी या कॉन्सर्ट में इसका इस्तेमाल होना था, इसकी जांच दिल्ली पुलिस बराबर कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here