New Delhi: प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM केजरीवाल ने CAA लागू करने का किया विरोध, बीजेपी पर बोला तीखा हमला

केजरीवाल ने कहा कि ऐसे वक्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग सीएए लाए हैं।

0
185

न्यूज़लिंक हिंदी, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने का विरोध किया है। वहीं केंद्र सरकार पर भी तीखा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि दस साल देश पर राज करने के बाद चुनाव के पहले केंद्र सरकार सीएए लेकर आई है।

भाजपा वोट बैंक के लिए कर रही
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे वक्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग सीएए लाए हैं। भारत सरकार का पैसा पाकिस्तान के लोगों पर खर्च किया जाएगा। दो करोड़ के करीब लोग देश में आएंगे। यह भाजपा वोट बैंक के लिए कर रही है।

साथ ही उन्होंने दावा किया कि पिछले दस सालों में 11 लाख से ज्यादा व्यापारी और उद्योगपति इनकी नीतियों और अत्याचारों से तंग आकर देश छोड़कर चले गये। उन्हें वापस क्यों नहीं लाया जा रहा है।ये पड़ोसी देश के गरीबों को लाकर भारत में बसाना चाहते हैं। क्यों, सिर्फ अपना वोट बैंक बनाने के लिए।

पूर्वी भारत के लोग इसका सख्त विरोध करते हैं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी शायद दुनिया की अकेली पार्टी है जो पड़ोसी देशों के गरीबों को अपना वोट बैंक बनाने के लिए ये गंदी राजनीति कर रही है। ये देश के खिलाफ है। खासकर असम और पूरे उत्तर पूर्वी भारत के लोग इसका सख्त विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि असम और पूरे उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों को धोखा दिया है।इसे वापस नहीं लिया गया तो जनता भाजपा को चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट कर भाजपा को जवाब देगी।

ये भी पढ़ें : इशारों-इशारों में असदुद्दीन ओवैसी ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘CAA के बाद NRC और NPR भी किया जाएगा लागू’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here