न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, 36 साल के बाद कीवियों से घर में हारी टीम

0
60
न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू टेस्ट में भारत को आठ विकटों से परास्त कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया।

Mathura News: आगरा ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने वाले हिन्दूवादी नेता पर जानलेवा हमला

विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे। इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: अब निकला अहम सुराग, शूटर्स और मास्टरमाइंड के बीच की अहम कड़ी, जीशान अख्तर जानिए पूरा मामला

16 अक्टूबर को शुरू हुये मैच के पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका, बारिश की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हुआ, दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई।

दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए। फिर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल। पंत 7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 99 रन पर आउट हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here