न्यूज़लिंक हिंदी, कानपुर। कानपुर के कर्नलगंज थाने के बगल में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर जिसका काम MHPL प्राइवेट इंडिया लिमिटेड को दिया गया था इस पर चोरों ने बड़ा हाथ साफ कर दिया चोरों ने यहां थाने के ठीक पीछे रखे पांच सील पैक नए ट्रांसफार्मरों में तीन से तेल व कापर चोर कर लिया है।
आपको बताते चले कि कानपुर के कर्नलगंज थाने के बगल में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर जिसका काम MHPL प्राइवेट इंडिया लिमिटेड को दिया गया था इस पर चोरों ने बड़ा हाथ साफ कर दिया चोरों ने यहां थाने के ठीक पीछे रखे पांच सील पैक नए ट्रांसफार्मरों में तीन से तेल व कापर चोर कर लिया है। पुलिस ने अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
#कानपुर के कर्नलगंज थाने के बगल में कन्वेंशन सेंटर जिसका काम MHPL प्राइवेट इंडिया लिमिटेड को दिया गया था, यहां चोरों ने बड़ा हाथ साफ कर दिया, थाने के ठीक पीछे रखे पांच सील पैक नए ट्रांसफार्मरों में तीन से तेल व कापर चोरी कर लिया। #Byte – प्रमोद कुमार(DCP सेंट्रल).@kanpurnagarpol pic.twitter.com/oXC4dTKypI
— Newslink Hindi (@newslinkhindi) December 2, 2023
इस वारदात के बाद निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा में कमी व जिम्मेदारों की लापरवाही साफ नजर आई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 80 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कर्नलगंज थाने के ठीक पीछे खाली पड़ी जमीन में किया जा रहा है। बेहद महत्वाकांक्षी यह योजना पुरातत्व विभाग की एक एनओसी की वजह से करीब छह महीने से बंद पड़ी है।
ये भी पढ़ें: UP News : कानपूर के चौबेपुर में घटी दुर्घटना हाईवे से नीचे गिरा मिनी ट्रक,हुई चालक की दर्दनाक मौत
केस्को ने कन्वेंशन सेंटर में बिजली उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पांच 400 केवी के ट्रांसफार्मर लाकर यहां रखे गए थे। ट्रांसफार्मरों को थाने के पीछे रखा गया था इसकी सूचना केस्को अधिकारियों मिली कि ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। वही केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि पांच में से तीन ट्रांसफार्मरों के अंदर का सारा सामान जैसे कापर की राड व तेल चोर चोरी कर ले गए हैं पुलिस को पिछले कई दिनों से तहरीर देने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पुलिस टहला रही है वहीं डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया की केस्को के अधिकारी तहरीर लेकर आए थे आदेश किया है पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
#कानपुर के कर्नलगंज थाने के बगल में कन्वेंशन सेंटर जिसका काम MHPL प्राइवेट इंडिया लिमिटेड को दिया गया था, यहां चोरों ने थाने के ठीक पीछे रखे पांच सील पैक नए ट्रांसफार्मरों में तीन से तेल व कापर चोरी कर लिया। #Byte – श्रीकांत रंगीला (केस्को मीडिया प्रभारी) @KESCoHQ pic.twitter.com/oFYa6C55YO
— Newslink Hindi (@newslinkhindi) December 2, 2023
कन्वेंशन सेंटर को बनाने का ठेका MHPL कंपनी को दिया गया था ट्रांसफार्मर किसकी जिम्मेदारी में थे, उनकी सुरक्षा कौन कर रहा था, इस घटना के लिए दोषी कौन है, आदि तमाम सावाल के जवाब MHPL के किसी अधिकारी के पास भी नही थे।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कहा थैंक्यू दुबई,और शेयर किया जलवायु शिखर सम्मेलन की कुछ महत्वपूर्ण वीडिओ
इस प्रकरण में सुरक्षा पर सवाल आने के बाद कन्वेंशन सेंटर में बंद पड़े निर्माण कार्य की वजह से यहां रखी लाखों की निर्माण सामग्री की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सुनसान स्थान में लाखों का सामान लावारिश हालत में पड़ा है। बड़ा सवाल यह भी भी थाने के पीछे रखे ट्रांसफार्मरों को चोरों ने खाली कर दिया,, पुलिस और MHPL को भनक तक नहीं लगी सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस पूरे प्रकरण की बड़ी लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा और अगर कोई लेता भी है तो उस पर कार्यवाही क्या होगी।