न्यूज़लिंक हिंदी। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में जब सैफ अली खान ने लंकापति रावण का रोल प्ले किया, तो उस पर खूब बवाल मचा था। हिंदू महासभा ने तो यहां तक कहा कि वह आतंकी खिलजी लग रहे हैं।
सैफ पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में केस भी दर्ज किया गया था। इस विवाद ने तब और भयानक रूप ले लिया, जब सैफ ने अपने एक बयान में कहा कि रावण के किरदार को मानवीय रूप में दिखाया जाएगा। हालांकि, सैफ ने बाद में अपना बयान वापस ले लिया था, पर तब तक चिंगारी भड़क चुकी थी।
उस घटना पर अब सैफ ने बात रखी है। उन्होंने कहा कि आपको धर्म से दूर रहना ही चाहिए। उन्होंने ‘आदिपुरुष’ के अलावा परिवार, धर्म और पॉलिटिक्स जैसे कई मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘आदिपुरुष’ वाला विवाद बेहद डिस्टर्ब और बेचैन करने वाला था।सैफ ने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।
और उन्हें, फिल्म और मेकर्स को इतनी आलोचना का सामना भी करना पड़ेगा। वह बोले, ‘कोर्ट ने एक प्रकार का फैसला लिया था, जिसमें कहा गया था कि एक एक्टर स्क्रीन पर जो कहता है, उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है।’
सैफ ने आगे कहा, ‘मैं जानता हूं कि बहुत से लोग जो चाहे कहने या करने के लिए आजाद नहीं हैं। हम सभी को खुद पर थोड़ी निगरानी रखनी होगी और थोड़ा सावधान भी रहना होगा। नहीं तो परेशानी हो सकती है। धर्म जैसे कुछ मुद्दे हैं, जिनसे आपको दूर रहने की जरूरत है। हम यहां परेशानी खड़ी करने के लिए नहीं हैं।’