बलिया में कच्चे तेल और गैस का भंडारण मिलने की उम्मीद , ONGC कर रहा खोदाई

बलिया में कच्चे तेल और गैस का भंडारण को खोजने के लिये ओएनजीसी ने खोदाई की शुरू

0
162

बलिया में कच्चे तेल और गैस का भंडारण मिलने की उम्मीद जगी है। ओएनजीसी ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तेल निकालने के लिए खोदाई शुरू कर दी है। बलिया को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के वारिसों की जमीन सागरपाली में यह खोदाई कार्य शुरू हुआ है।

यहां तीन हजार मीटर गहरा कुआं खोदा जा रहा है। अगर यहां तेल का भंडारण मिला तो इसके बाद गंगा बेसिन में भी खोदाई की जाएगी।

ओएनजीसी ने तीन साल लगातार तक बलिया से लेकर प्रयागराज तक गंगा बेसिन में सैटलाइट, भू-रासायनिक, गुरुत्वार्षण-चुंबकीय और मैग्नेटो-टेल्यूरिक (एमटी) सर्वेक्षण करवाया था। सर्वे रिपोर्ट में बेसिन की गहराई में बड़े तेल व गैस भंडार होने की जानकारी मिली थी।

रिपोर्ट के मुताबिक इस भंडार की बदौलत देश दशकों तक कच्चे तेल और गैस के मामले में आत्मनिर्भर हो सकता है। सर्वे के आधार पर अब ओएनजीसी ने केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से एनओसी यानी अनुमति हासिल कर सागरपाली में अपना काम शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here