Pak News : नवाज शरीफ कर रहे भारत से संबंध सुधारने की कोशिश,उनके पीएम मोदी के साथ भी हैं अच्छे रिश्ते

0
106

न्यूज़लिंक हिंदी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और सीनियर पीएमएल एन नेता नवाज शरीफ ने भारत के चंद्रयान मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि पड़ोसी चांद पर पहुंच गया है। वहीं शरीफ अर्थव्यवस्था को लेकर भी पहले भारत की सराहना कर चुके हैं।

भारत की तारीफें कर रहे नवाज शरीफ के पीएम रहते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छे संबंध माने जाते थे। ऐसे में अगर आगामी चुनाव में नवाज शरीफ जीत जाते हैं तो ये दोनों देशों के रिश्तों के लिए अहम हो सकता है। इस पर पाकिस्तान के लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

एहतशाम नाम के शख्स ने कहा क‍ि आज जंग हथियारों की नहीं रह गई है बल्कि इकॉनमी की है। आज के समय में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तेजी से बढ़ रहा है। उसके साथ अच्छे संबंध से भारत को निश्चित ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अगर भारत से रिश्ते संभलते हैं और व्यापार बढ़ता है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

बासित अली नाम के शख्स ने कहा, नरेंद्र मोदी पाकिस्तान आएं या भारत से रिश्ते बेहतर हो तो ये पूरे दक्षिण एशिया के लिए अच्छा है लेकिन समस्या दूसरी है। पाकिस्तान में विदेश नीति सियासी लोगों से ज्यादा सेना तय करती है।

रिश्ते तो इमरान भी सुधारना चाहते थे लेकिन कुछ नहीं हुआ। आगे भी अगर सेना की मर्जी नहीं होगी तो कोई कुछ नहीं कर सकेगा। बासित ने पाकिस्तान की बिगड़ती हालत के लिए नवाज शरीफ को ही जिम्मेदार बताया। एक और शख्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी हों या भारत के दूसरे राजनेता, वो अपने देश के हिसाब से फैसले लेते हैं लेकिन यहां पर सब केवल अपना पेट भरने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here