Pakistan: पाकिस्तानी बॉक्सर की घटिया हरकत, इटली में चोरी कर भागा, पर्स से पैसे निकालकर फरार, ओलंपिक क्वालीफाइंग का मामला

पाकिस्तान देश अपने अबज-गजब करनामों के लिए हमेश ही चर्चाओं में बना रहता है। अब पड़ोसी मुल्क से बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी बॉक्सर इटली में अपनी ही साथी के पर्स से पैसे चोरी कर फरार हो गया।

0
274

न्यूज़लिंक हिंदी। पाकिस्तान देश अपने अबज-गजब करनामों के लिए हमेश ही चर्चाओं में बना रहता है। अब पड़ोसी मुल्क से बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी बॉक्सर इटली में अपनी ही साथी के पर्स से पैसे चोरी कर फरार हो गया। दरअसल पाकिस्तान की पांच सदस्यीय टीम ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए इटली पहुंची थी, जहां यह चोरी का वाक़या पेश आया। इस घटिया हरकत को पाक बॉक्सर जोहैब रशीद ने अंजाम दिया। पाकिस्तान अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह खुलासा किया।

ये भी पढ़े : Kanpur: दोस्ती, प्यार और जेंडर चेंज… 70 लाख खर्च कर लड़का बना लड़की… शादी से मुकर गया पार्टनर तो लगाई लाखों की गाड़ी में आग

जोहेब रशीद ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गया था। महासंघ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इटली में पाकिस्तान दूतावास को इसकी जानकारी दी और मामले की पुलिस रिपोर्ट भी की है। राष्ट्रीय महासंघ के सचिव कर्नल नसीर अहमद ने कहा ,‘‘ जोहेब रशीद की यह हरकत महासंघ और देश के लिए बहुत शर्मनाक है। वह वहां ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग ले रही पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा था।’’

जोहेब ने पिछले साल एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नासिर ने बताया कि महिला मुक्केबाज लौरा इकराम अभ्यास के लिए गई थी और जोहेब ने उसके कमरे की चाबी फ्रंट डेस्क से लेकर उसके पर्स से विदेशी मुद्रा निकाल ली। इसके बाद वह होटल से गायब ही हो गया। उन्होंने बताया ,‘‘ पुलिस को सूचना दे दी गई है और उसकी तलाश की जा रही है लेकिन वह किसी के संपर्क में नहीं है।’’ यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी विदेश जाकर यूं गायब हुआ हो।

ये भी पढ़े : Lucknow : दर्दनाक हादसा….दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस सिलेंडर में लगी आग, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत, 4 घायल

पिछले साल देश के लिए जीता था ब्रॉन्ज
गौरतलबै है कि इटली में घटिया हरकत करने वाले पाकिस्तानी बॉक्सर ने पिछले साल हुई एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पाकिस्तान के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। ब्रॉन्ज जीतने के बाद पाकिस्तान में जोहैब की खूब चर्चा हुई थी और उन्हें देश का उबरता हुआ बॉक्सर माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने चोरी जैसी घटिया हरकत से अपने मुल्क का नाम डुबा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here