Pakistan: शहबाज शरीफ दूसरी बार संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमति बनने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दूसरी बार पाक के पीएम बन गए है।

0
160

न्यूज़लिंक हिंदी, डेस्क। शहबाज शरीफ आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमति बनने के बाद नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दूसरी बार पाक के पीएम बन गए है। देश के सामने आने वाली चौंका देने वाली आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों के बीच 2022 के बाद वह दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दोपहर तीन बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शहबाज को शपथ दिलाएंगे। समारोह में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे।

यह शपथ ग्रहण समारोह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर सहमति बनने के कुछ दिनों बाद हो रहा है।

आपको बता दे कि रविवार को विपक्ष की नारेबाजी के बीच शहबाज ने नवनिर्वाचित संसद में बहुमत हासिल कर लिया। पीएमएल-एन और पीपीपी के सर्वसम्मत उम्मीदवार शहबाज को 336 सदस्यीय संसद में 201 वोट मिले।

ये भी पढ़ें : Indian Idol 14 Winner: कानपुर के Vaibhav Gupta ने जीता खिताब, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती शानदार कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here