न्यूज़लिंक हिंदी। क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेहद खराब अभियान रहा और PAK टीम इसे जल्द से जल्द भुला देना चाहेगी। नौ मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप 2023 के राउंड-रॉबिन स्टेज से ही बाहर हो गई। मैदान पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और यह टीम भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और यहां तक कि अफगानिस्तान से भी हार गई।
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आजम की कप्तानी पर भी बहुत सवाल उठने लगे हैं। साथ ही उनके स्पिनरों के खराब प्रदर्शन से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भूमिका तक, किसी को भी नहीं बख्शा गया है और सब पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भी टीम की आलोचना करने वालों में शामिल है। हालांकि, उनका एक बयान, जिसमें उन्होंने टीम की ‘नीयत’ या मकसद को बदलने की बात कही थी, भारी आलोचना के घेरे में आ गया है। उन्होंने यह बयान देते समय मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लिया।
रज्जाक ने PCB की तुलना ऐश्वर्या से करते हुए एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया है। रज्जाक ने कहा, ‘मैं यहां पीसीबी के इरादे के बारे में बात कर रहा हूं। जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान हैं, जिनके इरादे काफी अच्छे हैं। मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस सीखा। ऊपर वाले की मेहरबानी है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका। अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से….। इसलिए पहले आपको अपनी नीयत ठीक करनी होगी।’ यह बयान इतना घटिया है कि हम आपको बता नहीं सकते।
Shameful example given by Abdul Razzaq. #AbdulRazzaq #CWC23 pic.twitter.com/AOboOVHoQU
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) November 13, 2023
रज्जाक के साथ उस कार्यक्रम में 2009 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, सईद अजमल, उमर गुल समेत कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे। सभी ने इस बयान की आलोचना करने की बजाय तालियां बजाईं और हंसने लगे। अब इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। रज्जाक इससे पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से विवादों में रह चुके हैं।