पीएम मोदी दो राज्यों में करेंगे जनसभा, नगरकुर्नूल में सार्वजनिक बैठक को कर रहे है संबोधित

पीएम मोदी ने कहा, 'तेलंगाना को हमारे देश में 'गेटवे ऑफ साउथ' कहा जाता है। यह एनडीए और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है।

0
152

न्यूज़लिंक हिंदी, तेलंगाना। दक्षिण के दो राज्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौरा करने वाले हैं। फिलहाल पीएम मोदी तेलंगाना के नगरकुर्नूल में वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद वे कर्नाटक जाएंगे।

दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है। टीवी वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। लेकिन तारीखों के औपचारिक एलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का एलान कर दिया है। देश ने घोषणा कर दी है- अबकी बार 400 पार।

मोदी को फिर से वापस लाने का फैसला लिया
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव के दौरान मैं यहां आया था तब मैंने देखा था कि जनता के दिल और दिमाग में बीआरएस के खिलाफ इतना गुस्सा था और उसका नतीजा भी हमने देखा कि उसका क्या हाल हुआ है… अब तेलंगाना के लोगों ने मोदी को फिर से वापस लाने का फैसला सुना दिया है।’

कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए पांच वर्ष भी बहुत
पीएम मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना को हमारे देश में ‘गेटवे ऑफ साउथ’ कहा जाता है। यह एनडीए और मोदी की प्राथमिकता रहा है, इन 10 वर्षों में हमने देखा कि कैसे तेलंगाना चक्की के दो हिस्सों में पिसता रहा है। जिसमें एक हिस्सा कांग्रेस का और दूसरा हिस्सा बीआरएस का था।

कांग्रेस और बीआरएस ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। अब तो मुश्किल यह है कि यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। पहले बीआरएस की महा लूट और कांग्रेस की बुरी नजर… कांग्रेस के लिए पूरा राज्य तबाह करने के लिए पांच वर्ष भी बहुत हैं।

ये भी पढ़ें : Bihar: पेपर लीक पर तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, नीतीश कुमार से पूछें कई सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here