PM Modi Kanpur Road Show: कानपुर में उत्साह, उल्लास के बीच गूंजी मोदी-मोदी की गूंज, चकेरी से ही दिखी रोड शो की झलक

0
406
कानपुर में पीएम मोदी ने रोड शो कर अभिवादन स्वीकार किया।

न्यूजलिंक हिंदी, कानपुर। PM Modi Kanpur Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का काफिला जैसे ही चकेरी एयरपोर्ट से आगे बढ़ा दोनों तरफ कानपुर लोकसभा अकबरपुर लोकसभा के मतदाताओं ने पुष्प वर्षा एवं हाथ हिला कर अभिवादन किया धीरे-धीरे काफिला आगे बढ़ते बढ़ते जैसे ही जरीब चौकी के पास पहुंचा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपनी गाड़ी के बाहर खड़े होकर रोड शो की शुरुआत कर दी ठीक 6:40 मिनट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमटी नंबर 5 गुरुद्वारे में पहुंचकर अपना माथा टेका उससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी दीपू पांडे शिवराम सिंह भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भोले सिंह आदि भाजपा नेताओं से भेंट कर चल रहे चुनाव का हाल जाना ।

ठीक 7:00 बजे जैसे ही काफिला आगे बढ़ा उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रथ पर सवार होकर आगे बढ़े उसे रथ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी भी साथ थे। जैसे-जैसे काफिला गुमटी नंबर 5 से संत नगर चौराहे की तरफ जैसे ही बढ़ा वैसे शंख घड़ियाल और हर हर मोदी ,कानपुर मे स्वागत है मोदी जी का स्वागत है। जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ा वैसे-वैसे घर की छतो से घरों के नीचे खड़े हो कर यहां के मतदाताओ ने पुष्प वर्षा कर लोगों ने मोदी जी का धन्यवाद किया।

अलग अलग ब्लॉक मे खड़े मतदाताओं ने मोदी जी से प्रणाम किया जिसका अभिवादन मोदी ने स्वीकार किया
ब्लॉक मे खड़े संत ,महात्माओ को मोदी जी ने प्रणाम किया तो वहा खड़े संतो ने मोदी को आशीर्वाद दिया
रोड शो के रास्ते मे किनारे खड़े होकर नव मतदाता युवाओं ने डमरू बजाकर मोदी जी से कहा कि काशी विश्वनाथ बाबा का आशीर्वाद मोदी जी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए अगले ब्लॉक में खड़े सभी एथलीट खिलाड़ियों ने मोदी जी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

पंजाबी मतदाताओ के लिए बने ब्लॉक के पास जैसे ही मोदी जी का रथ पहुंचा वैसे ही वहा खड़े मतदाताओ ने साडा पीएम मोदी पीएम के नारे लगाए और पुष्प वर्षा भी की। अगले ब्लॉक में खड़े सिंधी समाज के लोगों ने मोदी जी को देखते ही नारे लगाना शुरू कर दिए आयो लाल झूलेलाल धीरे-धीरे बढ़ते हुए मोदी जी का रोड शो संत नगर चौराहे पर पहुंचा तो वहा घरों पर लोगो ने पुष्प वर्षा की।

पूरे रोड शो मे आम मतदाता मोदी जी जिंदाबाद मोदी मोदी के नारों से गुजाएंमान हो गया धीरे-धीरे बढ़ता हुआ रोड शो मार्ग के दोनों तरफ मोदी मोदी के नारे और मोदी जी के अभिवादन से आकर्षण को उत्पन्न कर रहा था अंतिम 37 में ब्लॉक में दिव्यांग भाई बहनों ने मोदी जी के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए उनका अभिवादन किया ठीक 7:31 पर मोदी जी रथ नुमा जीप से नीचे उतरे जहां पर खड़े भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री राम किशोर साहू क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी सुनील तिवारी पवन प्रताप सिंह रामशरण कटियार सुनील साहू आदि 15 पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ।

पीएम ने कहा कानपुर विकास की धुरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष से चकेरी एयरपोर्ट पर कहा की कानपुर विकास की धुरी है। हमें कानपुर को और बढ़ाना है। यह ध्यान रखा जाये कि इसकी डोर टूटनी नहीं चाहिये।

400 महिलाएं मोदी की गाड़ी के आगे दिखीं
नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिये 400 भाजपा महिला कार्यकर्ता मोदीमय दिखीं। भगवामय साड़ी पहले यह महिला भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोदी के रथ के आगे-आगे चल रही थीं। जिनके हाथ में कमल निशान की एलईडी लाईट थी। इन सभी महिला कार्यकर्ताओं को महापौर गेस्ट हाउस पर बुलाया गया था। जो बाद में रोड शो का हिस्सा बनीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here