दिल्ली की हवा में घुला जहर, सरकार ने बुलाई बैठक, बढ़ते प्रदूषण को देखते पांचवीं तक सभी स्कूल दो दिन बंद

देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गति कम होने के साथ ही वायु प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो दिनों तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया था।

0
207

न्यूज़लिंक हिंदी। देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गति कम होने के साथ ही वायु प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो दिनों तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया था। अनेकों प्रयासों के बाद भी दिल्ली की हवा में प्रदूषण लगातार घुलता जा रहा है। गुरुवार को खराब प्रदूषण के बाद जहां सरकार की ओर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान हुआ, वहीं, शुक्रवार को भी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटने के बजाए बढ़ता हुआ ही नजर आया।

देश की राजधानी दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली से पहले ही एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है। हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने आज बैठक बुलाई। जिसमें ग्रैप का तीसरा चरण को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा हुई। वहीं, वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा नेता आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं।

ये भी पढ़े: WhatsApp का बड़ा कदम, कंपनी ने बैन कर दिए हैं लाखों Accounts, जानिए डिटेल्स

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। अगर बच्चे घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनके फेफड़े खराब होने का खतरा है। दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत जीवन अवधि 12 साल कम हो गई है। यह है पिछले 8-9 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को क्या दिया। उन्होंने इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया, प्रयास करना तो दूर की बात है। वह अपने भ्रष्ट कृत्यों में लिप्त हैं और देश भर में घूम रहे हैं।

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़े: एलवीश यादव का सिस्टम हुआ हैंग, FIR दर्ज, यूट्यूबर ने कहा- मेरे ऊपर लगे आरोप गलत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here