प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबा केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का किया उद्घाटन, द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे।

0
285

न्यूज़लिंक हिंदी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी रविवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के देवभूमि द्वारका और राजकोट जिलों में होने वाले दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आज सुबह पीएम मोदी ने अरब सागर पर बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ को राष्ट्र को समर्पित किया।

ये भी पढ़े : Haldwani Violence: बनभूलपुरा दंगों का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, दिल्ली से किया अरेस्ट

इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारका के मंदिर में पूजा अर्चना की और पुल को जनता को समर्पित किया। सुदर्शन सेतु को देश का सबसे लंबा सिग्नेचर ब्रिज कहा जा रहा है, जिसका पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया है।

प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में इस पुल की आधारशिला रखी थी और कहा था कि ये पुराने और नए द्वारका के बीच संपर्क का काम करेगा। बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। यहां पर भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है।

ये भी पढ़े :  कानपुर में सतीश माहना ने किया बाबा सिद्धनाथ कारीडोर का शिलान्यास, सावन के पहले नयी प्रतिमाएं की जाएगी स्थापित

वर्तमान में, बेट द्वारका में मंदिर में आने वाले श्रद्धालु केवल दिन के दौरान नाव से यात्रा कर सकते हैं, जबकि पुल के निर्माण से उन्हें हर समय यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here