न्यूज़लिंक हिंदी। एमपी में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के क्षेत्र दतिया में चुनावी सभा की है। चुनावी सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला किया है। साथ ही यूपी चुनाव में प्रचार की घटनाओं का उन्होंने जिक्र किया है। साथ ही कहा है कि उनके अहंकार वाह भाई वाह है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को इससे बेहतर आईना उनकी ग़द्दारी के लिए किसी और ने नहीं दिखाया है
क्या धोया है @priyankagandhi जी ने 👏👏👏
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 15, 2023
सिंधिया पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा, ”इनके सारे नेता बड़े विचित्र टाइप के नेता हैं। पहले तो हमारे सिंधिया जी…जानते हैं…मैंने उनके साथ यूपी में काम किया। क्या है कि कद भी थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह भई वाह…जब हम यूपी में काम कर रहे थे, तो यूपी वाले हैं तो शिकायत, गुस्सा और नाराजगी सब निकाल देते हैं।”
कद पर कसा तंज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सिंधिया के कद पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कद में थोड़े छोटे पड़ गए हैं लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह। जब हम यूपी में काम कर रहे थे तो यूपी वालों की आदत है कि हमलोग शिकायत, नाराजगी और गुस्सा, ये सब निकाल देते हैं। हमें महाराज बोलने की आदत नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था, वह कहता था कि दीदी हम क्या करे, हमें महाराज-महाराज करना पड़ता है। अगर हम महाराज नहीं कहते थे तो हमारा कोई काम ही नहीं होता था।
परिवार की परंपरा निभाई
इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने उनपर और जोरदार हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। विश्वासघात तो बहुतों ने किया लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया। आपकी पीठ पर छुरा भोंका। जो सरकार आपने बनाई थी, उसे गिरा दिया। उस सरकार को अपने वोट दिया था। इस सरकार ने साढ़े तीन साल में मात्र 21 रोजगार दिया है।