कानपुर। केडीए ने शुक्रवार को रतनपुर साउथ ईस्ट कार्नर योजना में ग्रीनबेल्ट पर हुये कब्जों को गिरा दिया। उपाध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर जोन-2 के प्रवर्तन और तहसील कर्मचारियों ने अनैतिक कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की और 70 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन खाली कराई। भविष्य में दोबारा कब्जा करने पर कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की हिदायत भी दी है।
केडीए जोन-2 में प्राधिकरण स्वामित्व की लगभग 19,000 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा हो गया था। इसका बाजार मूल्य 70 करोड़ और 11 लाख रुपये हैं। कार्याधिकारी एवं उपजिलाधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में कपिली के भूखंड संख्या-232,233,305,309 और 318 अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। रतनपुर साउथ ईस्ट कार्नर योजना के तहत ग्रीनबेल्ट पर किए गये अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलने का विरोध कोई न कर सका। इस दौरान सहायक अभियन्ता अतुल राय, अवर अभियन्ता सीबी पाण्डेय, अर्चना शर्मा, मौजीलाल, रामलाल और रमेश प्रजापति के अलावा पनकी का पुलिस बल भी रहा।