न्यूज़लिंक हिंदी। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराया था और दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने ये काम जारी रखा। इस बार उसने अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हुए एक तरफा जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत में जसप्रीत बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा जमकर चमके।
दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी वनडे इंटरनेशनल (ODI) विश्व कप जैसे सबसे प्रतिष्ठित ICC टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते रहते है। इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जा रहा है। जिसमें दुनिया की 10 टीमें भाग ले रही है। ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच के साथ हो गयी। विश्व कप के पिछले संस्करण का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था। विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद खेला जायेगा।
ये भी पढ़े : पाकिस्तान में शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या, भारत में था मोस्ट वांटेड
जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। पूरी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 272 रन बना सकी। भारत ने ये लक्ष्य 35 ओवरों में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 16 चौके और पांच छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाया। कोहली 55 रनों पर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से शाहिदी ने 80 और अजमतुल्लाह जाजई ने 62 रन बनाए।
ये भी पढ़े : NIA Raids: PFI के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कानपुर – लखनऊ समेत कई ठिकानों पर मारा छापा