गणतंत्र दिवस पर मथुरा में बवाल… दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव

मथुरा में परखम गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। बता दे की डीजे पर गाने को लेकर पहले तो कहासुनी हुई फिर थोड़ी देर बाद जमकर मारपीट होने लगी।

0
250

न्यूज़लिंक हिंदी। मथुरा में परखम गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। बता दे की डीजे पर गाने को लेकर पहले तो कहासुनी हुई फिर थोड़ी देर बाद जमकर मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और अन्य की पहचान कर रही है।

बता दें, परखम गांव में डीजे बजाया जा रहा था, जिसे लेकर वहां के रहने वाले बनवारी ने डीजे पर भजन बजाने की बात कही। इसी को लेकर रवि और बनवारी में कहासुनी होने लगी। रवि पक्ष के लोगों ने बनवारी को पीट दिया।

ये भी पढ़े : 75th Republic Day: उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखी ‘विकसित भारत-समृद्ध विरासत’, खास है ये गीत

वहीं पता चलने पर बनवारी पक्ष के लोग भी वहां आ गए और जमकर मारपीट होने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस पर ही पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया।

ये भी पढ़े : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से बौखलाया पाक, भारत में मस्जिदों को लेकर पाकिस्तान की UN को चिट्ठी

वहीं दोनों पक्ष में से एक एक युवक के गंभीर चोट आई हैं, दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here