दिल्ली में कैब एग्रीगेटर्स के लिए सख्त होंगे नियम, पोर्टल लाने की तैयारी में सरकार

दिल्ली सरकार दिल्ली में कैब एग्रीगेटर्स के लिए नियम सख्त कर रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस मुहैया कारने वाली कंपनियों पर अरविंद केजरीवाल सरकार नजर रखने की तैयारी में है।

0
223

न्यूज़लिंक हिंदी। दिल्ली सरकार दिल्ली में कैब एग्रीगेटर्स के लिए नियम सख्त कर रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस मुहैया कारने वाली कंपनियों पर अरविंद केजरीवाल सरकार नजर रखने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार जल्द ही पोर्टल लॉन्च करेगी। ये नियम बाइक और टैक्सी पर भी लागू रहेगा। इसके तहत परिवहन एग्रीगेटर कंपनियों को यात्री सेवाओं के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को शामिल करने पर जोर दिया गया है। इसके तहत ऐप जारी किया जाएगा, जिसमें वाहन और ड्राइवर की जानकारी शेयर करनी होगी।

ये भी पढ़े : Maharashtra: ट्रेन की चपेट में आकर तीन रेलवे कर्मचारियों की मौत, अधिकारियों ने घटना की जांच के दिए आदेश

परिवहन विभाग बना रहा पोर्टल
दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग एक पोर्टल बना रहा है, जिस पर कैब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस देने वालों को अनिवार्य रूप से वाहन नंबर और ड्राइवर का विवरण दर्ज करना होगा। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली मोटर वाहन एग्रीगेटर और डिलीवरी सेवा प्रदाता योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बनाया जा रहा है।

इस योजना को पिछले साल अधिसूचित किया गया था। यह बाइक टैक्सियों के लिए भी लागू रहेगा। इसके तहत परिवहन एग्रीगेटर कंपनियों को यात्री सेवाओं के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को शामिल करने पर जोर दिया गया है।

ये भी पढ़े : ‘हमने बैरिकेड तोड़े हैं, पर कानून नहीं तोड़ेंगे’, असम में बोले राहुल गांधी, CM ने DGP से कहा- भड़का रहे थे, केस दर्ज करें

एक अधिकारी ने बताया, “पोर्टल लगभग तैयार है। कैब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवा प्रदाताओं को वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रत्येक ड्राइवर की डिटेल इसमें डालनी होगी।”

इस योजना का उद्देश्य यात्रियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एग्रीगेटर प्लेटफार्मों को सरकार के दायरे में लाना है। यह वायु प्रदूषण को कम करने और हरित गतिशीलता को बढ़ाने के लिए कमर्शियल वाहनों के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने पर जोर देती है।

योजना के तहत दिल्ली में सभी एग्रीगेटर्स, डिलीवरी सेवा प्रदाताओं और ई-कॉमर्स संस्थाओं के गाड़ियों वाहन बेड़े को 1 अप्रैल, 2030 तक इलेक्ट्रिक में परिवर्तित करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here