बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों एक बार फिर काफी सुर्खियों में लगातार हैं, लेकिन इस बार वजह उनका अभिनय नहीं, बल्कि उनके हाथ में नजर आई ‘राम एडीशन’ घड़ी है।
और इस घड़ी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कड़ा एतराज भी जताया है। मौलाना ने इसे शरियत के खिलाफ बताते हुए नाजायज और हराम करार दिया है।
साथ ही शुक्रवार को बरेली में जारी एक बयान में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुझसे सलमान खान के इस बारे में शरियत का हुक्म पूछा गया था।
मैं साफ तौर पर कहता हूं कि सलमान खान ने अपने हाथ में ‘राम एडीशन’ घड़ी पहनी है, जो राम मंदिर के प्रचार के लिए ही बनाई गई है। और इस तरह की घड़ी को इस नाम से पहनना शरियत में नाजायज और हराम है।
इतना ही नहीं मौलाना ने आगे कहा कि सलमान खान देश की जानी-मानी हस्ती हैं और उनके लाखों प्रशंसक हैं। साथ ही, वह एक मुसलमान भी हैं।
ऐसे में उनके लिए गैर-इस्लामी कार्यों से बचना बेहद जरूरी है। मौलाना ने सलमान को सलाह दी कि ऐसा करन पर परहेज करें और अगर कोई गैर-शरई काम हो गया है, तो उसकी तौबा भी करें।
और यह विवाद तब शुरू हुआ, जब सलमान खान को हाल ही में एक इवेंट में इस खास डिजाइन की घड़ी पहने देखा गया। घड़ी पर ‘राम’ नाम और राम मंदिर से जुड़े प्रतीकों की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा बहस छेड़ दी।
और जहां कुछ लोग इसे सलमान की निजी पसंद बता रहे हैं, वहीं मौलाना के बयान के बाद यह मामला धार्मिक और सामाजिक चर्चा का विषय भी बन गया है।