Sambhal News: संभल में तेज आवाज में अजान होने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लाउड स्पीकर कब्जे में लिया

Sambhal News: संभल के चंदौसी में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0
26

Sambhal News: संभल के चंदौसी में तेज आवाज में अजान होने पर पुलिस ने मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही लाउड स्पीकर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी।

जिस पर मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

संभल पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में शनिवार को मानक से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर पर आजान दी गई थी। इससे पहले संभल में होली के दौरान तनाव की आशंका के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर ढाई बजे कर दिया गया है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि यदि होली से मुस्लिम समुदाय को दिक्कत है तो वह घरों से बाहर नहीं निकलें, इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी ने उन पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के कई नेता सीओ के समर्थन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here