Shahjahanpur : सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, तीन ड्रग स्टोर्स को किया सील, अब कई अधिकारियों की होगी जांच

0
39

शाहजहांपुर में सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने जांच के दौरान तीन ड्रग स्टोर सील कर दिए।

इसके साथ ही ड्रग स्टोर में रखे सामान के अभिलेखों को कब्जे में लेने के साथ ही जांच रिपोर्ट तैयार करनी भी शुरू कर दी है, जिसे डीएम को भी सौंपा जाएगा। और इसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

साथ ही सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह शनिवार दोपहर पुराना जिला अस्पताल में स्थित ड्रग स्टोर में चेकिंग करने गईं थीं, जहां उन्हें वह सामान मिला जो सीएचसी, पीएचसी आदि स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाना था, जिसमें दवाइयों के साथ ही मेज, कुर्सी, लोहे की अलमारी आदि सामान भी शामिल है।

कुछ सामान ऐसा भी था, जिसके वाउचर भी नहीं थे। वह जांच करने के बाद लौट गईं।इसके अलावा रविवार दोपहर उन्हें जानकारी मिली कि जिन सामान के बाउचर मांगे गए थे, उसी सामान को मुख्य स्टोर से हटाकर पुराना जिला अस्पताल परिसर में दूसरे स्थान पर नया स्टोर बनाकर उसमें सामान भी रख दिया गया है।

और जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तो जानकारी सटीक मिली, जिस पर उन्होंने नए गए बनाए स्टोर और पुराने मुख्य स्टोर को सील कर दिया। और इसके बाद ददरौल में स्थित ड्रग स्टोर को भी सील कर दिया।

उन्होंने बताया कि जांच के दायरे में पूर्व सीएमओ डॉ. आरके गौतम व कार्यवाहक के तौर पर कुछ समय के लिए सीएमओ रहे डॉ. अंसार अली, डिप्टी सीएमओ स्टोर इंचार्ज मनोज मिश्रा आदि कई कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं। साथ ही मामले की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को पूर्ण रूप से प्रेषित भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here