Shardiya Navratri 2023: यहां नौ दिन नौ अलग-अलग देवी मंदिरों में होंगे भंडारे, तीन साल से प्रथा जारी

शारदीय नवरात्र इस बार 15 अक्टूबर से है। ऐसे में देवी मंदिरों में माता के भक्तों का तांता लगेगा। इस दौरान काफी भक्त और समाजसेवी भंडारे भी आयोजित करेंगे।

0
765
मां बारादेवी मंदिर।

कानपुर। किदवईनगर विधानसभा में नौ देवी मंदिरों में नौ दिन भंडारा होगा। यह जानकारी शुक्रवार को किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रथम दिन पथराई देवी मंदिर पशुपति नगर,  दूसरे दिन दुर्गा मंदिर गोविंद नगर, तीसरे दिन सोटे बाबा मंदिर किदवई नगर, चौथे दिन मां वैष्णो मंदिर दामोदर नगर ,पांचवें दिन संकट मोचन मंदिर बर्रा 2, छठे दिन बाबा बिगडेश्वर महादेव मंदिर जूही हमीरपुर रोड, सातवें दिन जंगली देवी मंदिर किदवई नगर, आठवें दिन शिव शनी मंदिर अंधा कुआं बर्रा 8 व आखिरी दिन मां बारा देवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 2 वर्ष से किया जा रहा कार्यक्रम का यह तीसरा वर्ष है। जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

इसके साथ ही भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को अपने कैंप दफ्तर में नगर आयुक्त की मौजूदगी में क्षेत्र के जीते पार्षद और हारे पार्षदों के साथ बैठक की। आपसी बातचीत के बाद विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त से कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करें । कुछ जगह देखा गया है कि पेयजल, सीवर और नालों की सफाई की समस्या का समाधान कई शिकायतों के बावजूद नहीं होता। 15 से त्योहारों का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में चलने लायक सड़के हो, मंदिरों के आसपास साफ-सफाई और फॉगिंग कराई जाए।

इस दौरान पार्षदों ने महेश त्रिवेदी से कहा कि नगर आयुक्त उनकी बात नहीं सुनते हैं। कार्यों को कराने में भेद-भाव करते हैं। उनके हिस्से का काम दूसरी जगह करा रहे हैं। इसपर विधायक ने कहा कि सभी को बराबर समझा जाए। भेद-भाव करेंगे तो पार्षद जनता को क्या जवाब देंगे। इस पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि ऐसा नहीं हैं सभी की समस्याओं को सुना जाता है। जो भी प्रकरण हमारे संज्ञान में लाया जाता है उसका निराकरण होता है7 विधायक ने कहा कि जनता मेरे घर पर मिलने आए तो जन समस्याओं को लेकर न आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी प्राथमिकता है कि प्रदेश के साथ कानपुर की भी सड़को को गड्ढा मुक्त किया जाए। कोई दिक्कत है तो सीधे बताएं, उसका निस्तारण शासन स्तर पर करा देंगे। इस दौरान कई पार्षद और पार्षद प्रत्याशी के साथ हारे हुए प्रत्याशी भाजपा नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here