SP MLA Irfan Solanki: इरफान के वकील ने ED की कार्रवाई पर उठाए सवाल, काले धन और बेनामी संपत्तियों को लेकर हुई थी जांच

कानपुर के जाजमऊ स्थित प्लॉट में आगजनी के आरोप में महराजगंज जेल में बंद सीसामऊ सीट से तीन बार के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा।

0
216

न्यूज़लिंक हिंदी। कानपुर के जाजमऊ स्थित प्लॉट में आगजनी के आरोप में महराजगंज जेल में बंद सीसामऊ सीट से तीन बार के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह छापा मारा। इसमें करीब 50 करोड़ रुपये की काली कमाई के सुराग मिले हैं। कानपुर और मुंबई में करीब 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसमें इरफान, उनके भाई अरशद, साथी और जमीनों के कारोबार में साझीदार हाजी वसी और सपा नेत्री नूरी शौकत का घर भी शामिल था। अफसरों ने घर के लोगों के मोबाइल जमा करा लिए। CCTV कनेक्शन काट दिए थे। सुबह करीब 6 बजे स्पेशल टीम जांच करने पहुंची थी।

ये भी पढ़े : UP News: जालौन में भूलेश्वर मदिंर में दर्शन के दौरान कांवड़ियों व कमेटी कार्यकर्ताओं में चले लाठी डंडे…आठ घायल

इसके अलावा विधायक, उनके भाई अरशद, साथी और जमीन के कारोबार में साझीदार हाजी वसी, सपा नेत्री नूरी शौकत के घर और मुंबई के एक ठिकाने में हुई कार्रवाई में 26 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई है।दरअसल, इरफान पर दर्ज करीब 10 मुकदमाें के आधार पर मनी लांड्रिंग का फरवरी में केस दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई।

इरफान के वकील ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
इधर विधायक के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि इरफान के जाजमऊ स्थित घर में परिजन नहीं हैं। उनकी पत्नी विधायक से मिलने महराजगंज जेल गईं हैं। इधर ईडी टीम ने घर के सभी कैमरों के कनेक्शन भी काट दिए हैं।

ये भी पढ़े : Bengaluru Water Crisis: जल बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला, पीने के पानी से कार धोने और बागवानी करने पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना

काले धन और बेनामी संपत्तियों को लेकर हुई थी जांच
ईडी सूत्र बताते हैं कि सपा विधायक और उनके करीबियों की संपत्तियों और काले धन को लेकर पहले तथ्य जुटाए गए थे। यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि जो संपत्तियां जब्त हुईं, आखिरकार उसे खरीदने के लिए पैसे कहां से आए। जमीनों पर अगर जबरन कब्जा किया गया है तो कार्रवाई क्या हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here