न्यूज़लिंक हिंदी, तमिलनाडु। मंत्रिपरिषद से तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को राज्यपाल आर.एन. रवि ने मंजूरी दी। बता दे कि नौकरियों के बदले पैसे लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई मामलों की वजह से जेल में बंद वी. सेंथिल बाालाजी को पिछले साल जून महीने में मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया गया था।
इस्तीफा स्वीकार कर लिया
राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया- कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के 12 फरवरी के एक पत्र के आधार पर राज्य मंत्रिमंडल से सेंथिल बालाजी के इस्तीफे को स्वीकार करने की सिफारिश को राज्यपाल आर एन रवि ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने तमिलनाडु मंत्रिपरिषद से मंत्री वी सेंथिल बालाजी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली
हालांकि इससे पहले सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते सेंथिल बालाजी को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।
जानकारी के लिए बता दे कि सेंथिल बालाजी की पिछले साल 14 जून को गिरफ्तारी के बाद सरकार ने उन्हें मंत्रिमंडल में बरकरार रखा। दरअसल, उनके पास कोई विभाग नहीं है और उनके विभागों को वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु (बिजली) तथा आवासीय मंत्री मुथुसामी (आबकारी) को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें : Varanasi: पीएम मोदी 23 फरवरी को काशी दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास